हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

स्मिति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. मुसकान । मृदु हास । मंद मुसकान ।

२. प्रफुल्लता । प्रसन्नता । उ॰—वह मेरी स्मिति थी उसका भी मैं हँसता संसार बना था । —प्रवासी॰, पृ॰ ५४ ।