प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

स्मारक ^१ वि॰ [सं॰] वि स्त्री॰ [स्मारिका] स्मरण करानेवाला । याद दिलानेवाला । जैसे, कोशोत्सव स्मारक संग्रह ।

स्मारक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह कृत्य, पदार्थ या वस्तु आदि जो किसी की स्मूति बनाए रखने के लिये प्रस्तुत किया जाय । यादगार । जैसे,—महाराज शिवा जी का स्मारक । महारानी विक्टोरिया का स्मारक ।

२. वह चीज जो किसी को अपना स्मरण रखने के लिये दी जाय । यादगार । जैसे,—मेरे पास यही एक पुस्तक तो आपका स्मारक है ।