वि० [सं०] [वि० स्त्री० स्मरणीया] स्मरण के योग्य। याद रखने लायक। जो भूलने योग्य न हो। जैसे,—यह घटना भी स्मरणीय है।

मूल शब्द

  • स्मरण

उदाहरण

  1. आपने कोई ऐसा कार्य किया है, जिससे आप स्मरणीय हो जाएँ?
  2. लोगों को ऐसा कार्य करना चाहिए की वे मरने के पश्चात् भी स्मरणीय रहें।

शब्द

  1. स्मरण

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

स्मरणीय वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ स्मरणीया] स्मरण रखने योग्य । याद रखने लायक । जो भूलने योग्य न हो । जैसे,—यह घटना भी स्मरणीय है ।