प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

स्पृष्ट ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसने स्पर्श किया हो ।

२. छूआ हुआ । हाथ से स्पर्श किया हुआ ।

३. संपर्क में आया हुआ (को॰) ।

४. ग्रस्त । प्रभावित (को॰) ।

५. दूषित । कलुषित । कलंकित । जैसे, स्पृष्टमैथुना (को॰) ।

६. पहुँचनेवाला । उपयोग करनेवाला (को॰) ।

७. जिह्वा के या उच्चारण अवयवों के पूर्ण स्पर्श से बना हुआ (को॰) ।

स्पृष्ट ^२ संज्ञा पुं॰ व्याकरण के अनुसार 'क्' से 'म्' तक के वर्णी के उच्चारण में प्रयुक्त आभ्यतर प्रयत्न [को॰] ।