स्पष्टीकरण संज्ञा पुं॰ [सं॰] स्पष्ट करने की क्रिया । किसी बात को स्पष्ट या साफ करना । उ॰—ऐसी बातें बहुत ही थोड़ी हैं जिनका मतलब बिना विवेचना, टीका या स्पष्टीकरण के समझ में आ सकता है ।—द्विवेदी (शब्द॰) ।