हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

स्नेहित ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसमें स्नेह हो या लगाया गया हो । चिकना ।

२. जिसके साथ स्नेह या प्रेम किया जाय । प्रेमी । बंधु । मित्र ।

३. अनुकंपा से युक्त । दयालु (को॰) ।

स्नेहित ^२ संज्ञा पुं॰ प्रेमी मित्र । प्रिय व्यक्ति [को॰] ।