स्थायी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनस्थायी ^१ वि॰ [सं॰ स्थायिन्]
१. ठहरनेवाला । टिकनेवाला । जो स्थिर रहे ।
२. बहुत दिन चलनेवाला । जो बहुत दिन चले । टिकाऊ । जैसे—(क) अब यह मकान पहले की अपेक्षा अधिक स्थायी हो गया है । (ख) अब हमारे यहाँ धीरे धीरे स्थायी साहित्य की भी मृष्टि होने लगी है ।
३. बना रहनेवाला । स्थितिशील । स्थिर ।
४. (किसी के) तुल्य या समान रूपवाला (को॰) ।
५. जो किसी स्थान पर हो । रहनेवाला (को॰) ।
६. विश्वास करने योग्य । विश्वस्त ।
स्थायी ^२ संज्ञा पुं॰
१. नित्य या शाश्वत भावना अथवा कोई भी टिकाऊ वस्तु, दृढ़ स्थिति या दशा ।
२. गीत का प्रथम चरण जो बार बार गाया जाता है । टेक [को॰] ।
स्थायी समिति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] किसी सभा संमेलन के कुछ निर्वा- चित सदस्यों की एक समिति जिसका काम उस सभा या संमेलन के दो महाधिवेशनों के बीच की अवधि में उपस्थित होनेवाले कामों की व्यवस्था करना है ।