हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

स्थलीय वि॰ [सं॰]

१. स्थल या भूमि संबंधी । स्थल का भूमि का । जमीन का । जैसे,—जिसे कभी स्थलीय अथवा जलीय संग्राम से भय उत्पादन नहीं हुआ ।—अयोध्यासिंह (शब्द॰) ।

२. किसी स्थान का । स्थानीय ।

३. विशेष स्थिति या विषय से सबद्ध ।