स्टेट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनस्टेट ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. किसी देश की वह समस्त प्रजा या समाज जो अपना शासन आप ही करता हो । सभ्य या स्वतंत्र समाज या राष्ट्र ।
२. वह शक्ति जिसके द्वारा कोई सरकार किसी देश का शासन करती हो ।
३. ऐसे राष्ट्रों में से कोई एक जिनका कोई संमिलित संघ हो और जो व्यक्तिशः स्वतंत्र होने पर भी किसी एक केंद्रस्थ शक्ति या सरकार से संबद्ध हों । जैसे,—अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स ।
४. ब्रिटिश शासन में भारत का कोई स्वतंत्र देशी राज्य । जैसे,—जयपुर एक बहुत बड़ा स्टेट है ।
स्टेट ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ एस्टेट]
१. बड़ी जमींदारी ।
२. स्थावर और जंगम संपत्ति । मनकूला और गैर मनकूला जायदाद । जैसे,— वे पाँच लाख रुपयों का स्टेट छोड़कर मरे थे ।