स्टाम्प
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनस्टांप संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. एक प्रकार का सरकारी कागज जिसपर अर्जीदावा लिखकर अदालत में दाखिल किया जाता है या जिसपर किसी प्रकार की पक्की लिखापढ़ी की जाती है । यह भिन्न भिन्न मूल्यों का होता है; और विशिष्ट कार्यों के लिये विशिष्ट मूल्य का व्यवहृत होता है । ऐसे कागज पर की हुई लिखापढ़ी पक्की समझी जाती हैं ।
२. डाक का टिकट ।
३. मोहर । छाप ।