हिन्दी

संज्ञा

स्कूल [पु]

  1. विद्यालय

व्युत्पत्ति

अंग्रेज़ी school से।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

स्कूल संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वह विद्यालय जहाँ किसी भाषा, विषय या कला आदि की शिक्षा दी जाती हो ।

२. वह विद्यालय जहाँ एंट्रेंस या मैट्रिकुलेशन (हाई स्कूल) तक की पढ़ाई होती हो ।

३. विद्यालय । मदरसा । मुहा॰—स्कूल से निकलना = स्कूल की पढ़ाई समाप्त करके स्कूल छोड़ना । जैसे,—वह हाल में ही स्कूल से निकलकर कालेज में भर्ती हुआ है ।