हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सौमिक ^१ वि॰ [सं॰]

१. सोम रस से किया जानेवाला (यज्ञ) ।

२. सोमयज्ञ संबंधी ।

३. सोम अर्थात् चंद्रमा संबंधी ।

४. सोमायण या चांद्रायण व्रत करनेवाला ।

५. सोम रस संबंधी (को॰) ।

सौमिक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सौमिकम्]

१. सोम रस रखने का पात्र ।

२. मदारी ।—आ॰ भा॰, पृ॰ २६६ ।