सौदामनी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सौदामनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बिजली । विद्युत् ।

२. एक प्रकार की विद्युत् या बिजली । मालाकार विद्युत् ।

३. विष्णुपुराण में उल्लिखित कश्यप और विनता की एक पुत्री का नाम ।

४. एक अप्सरा का नाम । (बाल रामायण) ।

५. एक रागिनी जो मेघ राग की सहचरी मानी जाती है ।

६. एक यक्षिणी (को॰) ।

७. हाहा गंधर्व की एक कन्या का नाम (को॰) ।

८. ऐरावत हाथी की स्त्री (को॰) ।