सौदागर संज्ञा पुं॰ [फा॰] व्यापारी । व्यवसायी । तिजारत करनेवाला । जैसे,—कपड़ों का सौदागर, घोड़ों का सौदागर ।
सौदागर बच्चा संज्ञा पुं॰ [फा॰ सौदागर + हिं॰ बच्चा] सौदागर अथवा सौदागर का लड़का ।