हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सौजन्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] सुजन का भाव । सुजनता । भलमनसत । उ॰—उसके उदार सौजन्य के अभाव में ग्रंथ का भली प्रकार से संपन्न हो सकना कठिन ही था ।—अकबरी॰, पृ॰ १० ।

२. उदारता । औदार्य ।

३. कृपा । करुणा । अनुकंपा [को॰] ।

४. मित्रता । सौहार्द (को॰) ।