हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सौगात संज्ञा स्त्री॰ [तु॰ सौगात] वह वस्तु जो परदेश से इष्ट मित्रों को देने के लिये लाई जाय । भेंट । उपहार । नजर । तोहफा । जैसे—हमारे लिये बंबई से क्या सौगात लाए हो ? क्रि॰ प्र॰—देना ।—मिलना ।—लाना ।