प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सोमक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक ऋषि का नाम ।

२. एक राजा का नाम ।

३. भागवत के अनुसार कृष्ण के एक पुत्र का नाम ।

४. द्रुपद वंश या इस वंश का कोई राजा ।

५. स्त्रीयों का सोम नामक रोग ।

६. एक देश या जाति ।

७. सहदेव के एक पुत्र का नाम ।