प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सोपकार ^२ वि॰

१. सहायताप्राप्त । उपकृत ।

२. लाभकर । लाभ देनेवाला ।

३. उपकरण या साधन से युक्त ।

४. सूद देनेवाला । जिससे सूद प्राप्त हो । सूद पर लगाया या दिया हुआ [को॰] ।

सोपकार आधि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] वह धरोहर जो किसी फायदे के काम में (जैसे रुपए का सूद पर दे दिया जाना, आदि) लगा दी गई हो ।