हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सोदन संज्ञा पुं॰ [देश॰] कशीदे के काम में कागज का एक टुकड़ा जिसपर सूरई से छेदकर बैल बूटे बनाए होते हैं । विशेष— जिस कपड़े पर बेला बूटा बनाना होता है, उसपर इसे रखकर बारीक राख बिछा देते हैं, जिसमें कपड़े पर निशान बन जाता है । जिसके आधार पर बेल बूटे काढ़े जाता हैं ।