सोडा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसोडा संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक प्रकार का क्षार पदार्थ जो सज्जी को रासायनिक क्रिया से साफ करके बनाया जाता है । विशेष— इसके कई भेद हैं । जेसे लोग सिर धोने के काम में लाते हैं, इसे अँगरेजी में 'सोजा क्रिस्टल' कहते हैं । यह सज्जी को उबालकर बनाते हैं । ठंढा होने पर साफ सोडा नीचे बैठ जाता है । जो सोडा साबुन, कागज, कांच आदि बनाने के काम में आता है, उसे 'सोडा कास्टिक' कहते हैं । यह चूने और सज्जी के संयोग से बनता है । दोनों को पानी में घोल और उबालकर पानी उड़ा देते हैं । इसी प्रकार 'बाइकारबोनेट आफ सोडियम' भी साबुन, काँच आदि बनाने के काम में आता है । यह नमक को अमोनिया में घोलकर कारबोनिक गैस की भाप का तरारा देने से निकलता है । इसे एकत्र करके तपाने से पानी और कारबोनिक गैस उड़ जाता है । जो सोडा खाने के काम में आता है, उसे 'बाइकारबोनेट आफ सोडा' कहते हैं । यह सोड़े पर कारबोनिक गैस का तरारा देने से बनता है ।