प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सोक ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] चारपाई बुनने के समय बुनावट में का वह छेद जिसमें से रस्सी या निवार निकाल कर कसते हैं ।

सोक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शोक, प्रा॰ सोक]दे॰ 'शोक' । उ॰— समन पाप संताप सोक के । प्रिय पालक परलोक लोक के । — तुलसी (शब्द॰) ।