हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सैलाबी ^१ वि॰ [फ़ा॰] जो बाढ़ आने पर डूब जाता हो । बाढ़वाला । जैसे,—सैलाबी जमीन ।

सैलाबी संज्ञा स्त्री॰

१. तरी । सील । सीड़ ।

२. बाढ़ के समय डूब जानेवाली भूमि ।