सेनानी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसेनानी संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सेनापति । फ़ौज का अफ़सर । उ॰— आँधी में उड़ते पत्तों से, दलित हुए सब सेनानी ।—साकेत, पृ॰ ३९५ ।
२. कार्तिकेय का एक नाम ।
३. एक रुद्र का नाम ।
४. धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम ।
५. शंबर के एक पुत्र का नाम ।
६. एक विशेष प्रकार का पासा ।