सृष्टि
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसृष्टि ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. उत्पत्ति । पैदाइश । बनाने या पैदा होने की क्रिया या भाव ।
२. निर्माण । रचना । बनावट ।
३. संसार की उत्पत्ति । जगत् का आविर्भाव । दुनिया की पैदाइश ।
४. उत्पन्न जगत् । संसार । दुनिया । चराचर पदार्थ । जैसे,— सृष्टि भर में ऐसा कोई न होगा ।
५. प्रकृति । निसर्ग । कुदरत ।
६. दानशीलता । उदारता ।
७. त्याग । विसर्ग । परित्याग (को॰) ।
८. संतान (को॰) ।
९. गंभारी का पेड़ । खंभारी ।
१०. एक प्रकार की ईंट जो यज्ञ की वेदी बनाने के काम में आती थी ।
सृष्टि ^२ संज्ञा पुं॰ उग्रसेन के एक पुत्र को नाम ।