सूती
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसूती ^१ वि॰ [हिं॰ सूत + ई (प्रत्य॰)] सूत का बना हुआ । जैसे— सूती कपड़ा । सूती गलीचा ।
सूती ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शुक्ति प्रा॰ सुत्ति]
१. सीपी । उ॰—सूती मैं नहिं सिंधु समाई ।—विश्राम (शब्द॰) ।
२. वह सीपी जिससे डोडे में की अफीम काछते हैं ।
सूती ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सूत] सूत की पत्नी । भाटिन ।