सूतक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. जन्म । २. अशौच जो संतान होने पर परिवारवालों को होता है । जननाशौच । ३. मरणशौच जो परिवार में किसी के मरने पर होता है । ४. सूर्य या चंद्रमा का ग्रहण । उपराग । क्रि॰ प्र॰—छूटना ।—लगना ।
सूतक ^२ संज्ञा पुं॰ पारा । पारद ।