संज्ञा

स्त्री.

अनुवाद


प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

सूची ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सूचिन्]

१. चर । भेदिया ।

२. पिशुन । चुगुल- खोर ।

३. खल । दुष्ट ।

सूची ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. कपड़ा सीने की सूई ।

२. दृष्टि । नजर ।

३. केतकी । केवड़ा ।

४. सेना का एक प्रकार का व्युह, जिसमें सैनिक सूई के आकार में रखे जाते हैं । दे॰ 'सूचि' ।

५. सफेद कुश ।

६. एक ही प्रकार की बहुत सी चोजों या उनके अंगों, विषयों आदि की नामावली । तालिका । फेहरिस्त । यौ॰—सूचीपत्र ।

७. साक्षी के पाँच भेदों में से एक भेद । वह साक्षी जो बिना बुलाए स्वयं आकार किसी विषय में साक्ष्य दे । स्वयमुक्ति ।

८. पिंगल के अनुसार एक रीति जिसके मात्रिक छंदों की संख्या की शुंद्धता और उनके भेदों में आदि अंत लघु या आदि अंत गुरु की संख्या जानी जाती है ।

९. सुश्रुत के अनुसार सुई के आकार का एक प्रकार का यंत्र जिसके द्वारा शरीर की श्रतों में टाँके लगाए जाते थे ।

सूची ^३ वि॰ [सं॰ सूचिन्]

१. रहस्य खोज निकालनेवाला । भेद लेनेवाला ।

२. गुप्त बात, रहस्य या भेद बतानेवाला ।

३. भेदन या छेदन करनेवाला ।

४. बतानेवाला । जतानेवाला । व्यक्त या प्रकट करनेवाला । उ॰—प्रधान सैनिक के आसन को छीन स्वयं विजय सूची चिह्नों को लगा... ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २७० ।