प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सूचना ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. वह बात जो किसी को बताने, जताने या सावधान करने के लिये कही जाय । प्रकट करने या जतलाने के लिये कही हुई बात । विज्ञापन । विज्ञप्ति । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—पाना ।—मिलना ।

२. वह पत्र आदि जिसपर किसी को बताने या सूचित करने के लिये कोई बात लिखी हो । विज्ञापन । इश्तहार ।

३. अभिनय ।

४. दृष्टि ।

५. बेधना । छेदना ।

६. भेद लेना ।

७. हिंसा । मारना ।

८. गंधयुक्त करना ।

सूचना पु ^२ क्रि॰ अ॰ [सं॰ सूचन] बतलाना । जतलाना । प्रकट करना । उ॰—हृदय अनुग्रह इंदु प्रकासा । सूचत किरन मनो- हर हासा ।—तुलसी (शब्द॰) । यौ॰—सूचनापट्ट = वह पट्ट या तख्ती जिसपर आनश्यक निर्देश लगाए जायँ । नोटिस बोर्ड । सूचनापत्र । सूचनामंत्री = सूचना विभाग का सर्वश्रेष्ठ अधिकारी । सूचना विभाग = आवश्यक जानकारी अकत्र करने और उन्हें संबद्ध जनों को विभिन्न प्रकारों से बतानेवाला विभाग ।