प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सुहृत् संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अच्छे हृदयवाला ।

२. मित्र । सखा । बंधु । दोस्त । यौ॰—सुहृत्याग=सुहृत् का परित्याग । सुहृत्प्राप्ति=मित्र का मिलना । सुहृत्प्रेम=मित्र के प्रति प्रेम ।

३. ज्योतिष के अनुसार लग्न से चौथा स्थान जिससे यह जाना जाता है कि मित्र आदि कैसे होंगे ।