सुवास
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसुवास ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सुगंध । अच्छी महक । खुशबू ।
२. उत्तम निवास । सुंदर घर ।
३. शिव जी का एक नाम ।
४. एक वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में न, ज, ल (III, ISI, I) होता है ।
सुवास ^२ वि॰ [सं॰ सुवासस्] [वि॰ स्त्री॰ सुवासा] सुंदर वस्त्रों से युक्त ।
सुवास ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्वास] श्वास । साँस । (डिं) ।