हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सुम ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पुष्प । कुसुम ।

२. चंद्रमा ।

३. आकाश । व्योम ।

४. कर्पूर (को॰) ।

सुम ^२ संज्ञा पुं॰ [फा़॰] घोड़े या दूसरी चौपायों के खुर । टाप ।

सुम ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का पेड़ जो आसाम में होता है और जिसपर 'मूँगा' (रेशम) के कीड़े पाले जाते हैं ।