सुन्नत
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसुन्नत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. मुसलमानों की एक रस्म जिसमें लड़के की लिंगेंद्रिय के अगले भाग का बढ़ा हुआ चमड़ा काट दिया जाता है । खतना । मुसलमानी ।
२. तरीका । पद्धति । कायदा (को॰) ।
३. प्रकृति । स्वभाव (को॰) ।
४. मार्ग । राह । सरणि (को॰) ।
४. वह पद्धति या मार्ग जिसपर मुहम्मद चले (को॰) ।