प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सुनार ^१ संज्ञा पु॰ [सं॰ स्वर्णकार]सुनार (सेठजी) [स्त्री॰ सुनारिन, सुनारी] सोने, चाँदी के गहने आदि बनानेवाली और बेचने वाली जाति । स्वर्णकार ।

सुनार ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कुतिया का दूध ।

२. साँप का अंडा ।

३. चटक पक्षी । गोरा । गौरैया ।

सुनार † संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ सु + नार ( =नारी)] सुंदर स्त्री ।