हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सुनाम संज्ञा पुं॰ [सं॰] यश । कीर्ति । ख्याति ।

सुनाम द्वादशी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एत व्रत जो वर्ष की बारहों शुक्ला द्रादशियों को किया जाता है । विशेष—अगहन महीने की शुक्ला द्रादशी को इस व्रत का आरंभ होता है । अग्निपुराण में इसका बड़ा माहात्म्य लिखा है ।