सुधारक संज्ञा पुं॰ [हिं॰ सुधार+क (प्रत्य॰)] १. वह जो दोषों या त्रुटियों का संशोधन या सुधार करता हो । संस्कारक । संशोधक । २. वह जो धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक सुधार या उन्नति के लिये प्रयत्न या आंदोलन करता हो ।