प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सुदूर ^१ वि॰ [सं॰] बहुत दूर का । अति दूरवर्ती । जैसे—सुदूर पूर्व में ।

सुदूर ^२ अव्य॰ बहुत दूर । अतिदूर ।

सुदूर पराहत वि॰ [सं॰]

१. जो बहुत पहले नष्ट हो चुका हो । पूर्ण ध्वस्त ।

२. जो पू्र्वनिर्णीत हो । पूर्वनिराकृत ।