हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सुजनी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ सोजनी] एक प्रकार की बड़ी चादर जो कई परत की होती और बिछाने के काम आती है । ऊपर साफ कपड़े देकर इसकी महीन सिलाई की जाती है । यह बींच बीच में बहुत जगहों में सी (सिली) हुई रहती है ।

२. पलंग पर बिछाने की चादर [को॰] ।