सुचारु
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसुचारु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. रुक्मिणी के गर्भ से उत्पन्न श्रीकृष्ण का एक पुत्र ।
२. विश्वक्रसेन का पुत्र ।
३. प्रतीर्थ ।
४. बाहु का पुत्र ।
सुचारु ^२ वि॰ अत्यंत सुंदर या सुरूपवान् । अतिशय मनोहर । बहुत खूबसूरत । जैसे,—वहाँ के सब कार्य बहुत ही सुचारु रूप से संपन्न हो गए । यौ॰—सुचारुदशना=सुंदर दाँतोंवाली नारी । सुचारुरूप= स्वरूपवान । खूबसूरत । सुचारुस्वन=सुरीले कंठवाला । सुरीला ।