प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सुखासन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह आसन जिसपर बैठने से सुख हो । सुखद आसन ।

२. पद्मासन (को॰) ।

३. नाव पर बैठने का उत्तम आसन ।

४. एक प्रकार की पालकी या डोली । सुखपाल । उ॰—कहेउ बनावन पालकी सजन सुखासन जान ।—मानस, २ ।१८६ ।