प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सुखकर वि॰ [सं॰]

१. सुख देनेवाला । सुखद ।

२. जो सहज मैं सुख से किया जाय । सुकर ।

३. सुखद या हलके हाथवाला । उ॰—परम निपुण सुखकर वर नापित लीन्ह्यो तुरत बुलाई । क्रम सों चारि कुमारन को नृप दिय मुंडन करवाई ।—रघु- राज (शब्द॰) ।