हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सुकेशी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. उत्तम केशोंवाली स्त्री । वह स्त्री जिसके बाल बहुत सुंदर हों ।

२. महाभारत के अनुसार एक अप्सरा का नाम ।

सुकेशी ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुकेशिन्] [वि॰ स्त्री॰ सुकेशिनी] वह जिसके बाल बहुत सुंदर हों ।