सुकुमार
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसुकुमार ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ सुकुमारी]
१. जिसके अंग बहुत कोमल हों । अति कोमल । नाजुक ।
२. सौंदर्ययुक्त । तरुण (को॰) ।
सुकुमार ^२ संज्ञा पुं॰
१. कोमलांग बालक । नाजुक लड़का ।
२. ऊख । ईख ।
३. वनचंपा ।
४. अपामार्ग । लटजीरा ।
५. साँवाँ धान ।
६. कँगनी ।
७. एक दैत्य का नाम ।
८. एक नाग का नाम ।
९. काव्य का एक गुण । विशेष—जो काव्य कोमल अक्षरों या शब्दों से युक्त होता है, वह सुकुमार-गुण-विशिष्ट कहलाता है ।
१०. तंबाकू का पत्ता ।
११. वैद्यक में एक प्रकार का मोदक । विशेष—यह मोदक निसोथ, चीनी, शहद, इलायची और काली मिर्च के योग से बनता है और विरेचक तथा रक्तपित्त और वायु रोगों का नाशक माना जाता है ।