सीट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसीट ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]
१. बैठने का स्थान । आसन ।
२. एक आदमी के बैठने की जगह (को॰) ।
३. किसी सभा, समिति मंडल आदि के सदस्य की संख्या (को॰) ।
सीट ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ सीटना] सीटनी की क्रिया या भाव । जीट ।
सीट पटाँग संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ सीटना+(ऊट) पटाँग] बढ़ बढ़कर की जानेवाली बातें । घमंड भरी बात ।