प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सीख ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ सीख]

१. लोहे की लंबी पतली छड़ । शलाका । तीली ।

२. वह पतली छड़ जिसमें गोदकर मांस भूनते हैं ।

३. बड़ी सूई । सूआ । शंकु ।

४. लोहे की छड़ जिससे जहाज के पेंदे में आया हुआ पानी नापते हैं । (लश॰) ।