प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सिला ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शिला] दे॰ 'शिला' । उ॰—ह्वैहैं सिला सब चंद्रमुखी परसे पद मंजुल कंज तिहारे । कीन्हीं भली रघुनंदन जू करुना करि कानन को पग धारे ।—तुलसी (शब्द॰) ।

सिला ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शिल]

१. खेत से कटी फसल उठा ले जाने के पश्चात् गिरा हुआ अनाज । कटे खेत में से चुना हुआ दाना । उ॰—करौं जो कछु धरौ सचि पचि सुकृत सिला बठोरि । पौठि उर बरबस दयानिधि दंभ लेत अँजोरि ।—तुलसी (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—चुनना ।—बीनना ।

२. पछोड़ने या फटकने के लिये रखा हुआ अनाज का ढेर ।

३. कटे हुए खेत में गिरे अनाज के दानों को बीन या चुन कर उसी से जीवन निर्वाह करने की वृत्ति अथवा क्रिया । शिलवृत्ति ।

सिला ^३ संज्ञा पुं॰ [अ॰ सिलह्]

१. बदला । एवज । पलटा । प्रतीकार । मुहा॰—सिले में = बदले में । उपलक्ष में ।

२. इनाम । पुरस्कार (को॰) ।

३. उपहार । तोहफा (को॰) ।