सिलवट ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] सुकड़ने से पड़ी हुई लकीर । चुनट । बल । शिकन । सिकुड़न । वली । क्रि॰ प्र॰—डालना ।—पड़ना ।
सिलवट ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ सिल + बट्टा] १. दे॰ 'सिलबट्टा' । २. सिल जिसपर मसाला आदि पीसते हैं ।