हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सिलखड़ी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ सिल + खड़िया]

१. एक प्रकार का चिकना मुलायम पत्थर जो बरतन बनाने के काम आता है । विशेष—इसकी बुकनी चीजों को चमकाने के लिये पालिश और रोगन बनाने के भी काम में आती है ।

२. सेतखड़ी खरिया मिट्टी । दुद्धी ।