प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सिरकी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ सरकंडा]

१. सरकंडा । सरई । सरहरी ।

२. सरकंडे या सरई की पतली तीलियों की बनी हुई टट्टी जो प्रायः दीवार या गाड़ियों पर धूप और वर्षा से बचाव के लिये डालते हैं । उ॰—विदित न सनमुख ह्वै सकै अँखिया बड़ी लजोर । बरुनी सिरकिन ओट ह्वै हेरत गोहन ओर ।—रसनिधि (शब्द॰) ।

३. बाँस की पतली नली जिसमें बेल बूटे काढ़ने का कलाबत्तू भरा रहता है ।