हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सिंध ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सिन्धु] भारत के पश्चिम प्रांत का एक प्रदेश जो बंबई प्रांत के अंतर्गत था । अब यह पाकिस्तान का एक प्रांत है ।

सिंध ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. पंजाब की एक प्रधान नदी ।

२. भैरव राग की एक रागिनी ।