हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सिद्धिद ^१ वि॰ [सं॰]

१. सिद्धि देनेवाला ।

२. ईश्वर सायुज्य या मोक्ष देनेवाला (को॰) ।

सिद्धिद ^२ संज्ञा पुं॰

१. बटुक भैरव ।

२. शिव (को॰) ।

३. पुत्रजीव नाम का वृक्ष ।

४. बड़ा शाल वृक्ष ।